Rozaana ek glass doodh aapke daant ko rakhega majboot pachan rahega tandorust

सेहतमंद दांत होने से न केवल आपका आत्म विश्वास बढ़ता है बल्कि आप शब्दों का सही उच्चारण भी कर पाते हैं। दांतों की वजह से ही हम अच्छी प्रकार से बात कर पाते हैं, मुस्कुरा पाते हैं, खा पाते हैं और इन्हीं की वजह से हमारे चेहरे को सही आकार भी मिलता है। इसलिए ये हमारे चेहरे का बेशकीमती आभूषण हैं। 
बचपन से ही हमारी मांएं हमें समझाती हैं की सुंदर मजबूत दांतों के लिए हमें दूध पीना चाहिए। तो क्या दूध वास्तव में दांतों के लिए लाभकारी होता है? निश्चित तौर पर इसका जवाब 'हां' है। दूध पीने से हमारे दांत मजबूत बनते हैं, दूध में मौजूद कैल्शियम और फॉस्‍फोरस दांतों के ऐनामल की सुरक्षा करते हैं तथा दूध से दांतों की संरचना में खनिजों की आपूर्ति होती है। दूध से हमारे जबड़े की हड्डी मजबूत व स्वस्थ रहती है। यह जानना भी आवश्यक है की अन्य दुग्ध उत्पादों के संग दूध का सेवन करने से सारी जिंदगी हमारे दांत व हड्डियां बेहतर अवस्था में बने रहते हैं।
 
दूध के व्यापक प्रभाव और दूध से बनने वाले पौष्टिक व स्वादिष्ट उत्पादों के मद्देनजर वर्ष 2001 में फूड एंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ द युनाइटेड नेशंस (एफएओ) ने 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाने का निश्चय किया। यह दिवस दूध पर ध्यान केन्द्रित करने का मौका देता है और स्वस्थ खुराक, जिम्मेदार खाद्य उत्पादन, लोगों की आजीविका व समुदायों को सहयोग देने के विषय पर जागरुकता बढ़ाने का काम भी करता है।
हालांकि बहुत से खाद्य पदार्थों में कैल्शियम होता है लेकिन नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ का कहना है की दूध व दुग्ध उत्पाद सर्वश्रेष्ठ हैं क्यों कि ये हमारे शरीर में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। अमेरिकन डेंटल ऐसोसिएशन का कहना है की यदि आप मीठी चीजें खाते हैं तब भी दुग्ध उत्पाद आपके दांतों के स्वास्थ्य के मामले में सकारात्मक अंतर ला सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है की शुगर युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद दूध पीने से आपके मुख के भीतर नुकसानदेह अम्ल का स्तर कम हो जाता है। इसलिए चॉकलेट, चिप, कुकीज़ खाने के संग दूध न पिएं बल्कि उन्हें खा लेने के बाद दूध पिएं क्योंकि दूध उन्हें आपके दांतों से धो डालेगा। 

Comments